24 C
en

जर्जर भवन का छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा, जन्मदिन पार्टी मनाते समय हुई घटना


 यूपी: उन्नाव जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उम्मीदों का शहर स्थित डूडा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब घर की छत पर खड़े होकर तीन युवक जन्मदिन का समारोह मना रहे थे। उसी समय अचानक घर की छत का छज्जा गिर गया। जिससे तीनों युवक छत से नीचे गिर गए आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जँहा इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वंही दो लोगो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना की जानकारी ली है।  बता दें कि सदर कोतवाली अंतर्गत उम्मीदों का शहर स्थित डूडा कॉलोनी में तीन युवक अपनी छत पर जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। छत का छज्जा जर्जर था जो अचानक गिर पड़ा जिससे तीनों युवक सड़क पर आ गिरे आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी उसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई बाकी दो गंभीर युवकों को कानपुर के हैलट रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।


घटना के बारे में एएसपी शशि शेखर सिंह ने जिला अस्पताल में स्थिति को देख बताया कि डूडा कालोनी में छज्जा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें तीनो को तत्काल अस्पताल लाया गया। इसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। बाकी दो लोग घायल है जिन्हें हैलेट कानपुर रेफर कर दिया गया है।  पूरी घटना के बारे में जांच कर रहे है। जो भी चीज सामने आएगी उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment