24 C
en

अब फेसबुक पर ब्लू टिक पाना हुआ आसान, मार्क जुकरबर्ग ने किया बड़ा ऐलान Now it is easy to get blue tick on Facebook, Mark Zuckerberg made a big announcement


न्यूज डेस्क: टि्वटर के बाद अब फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे, रविवार को कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम इस सप्ताह मेटा सत्यापित शुरू कर रहे है। जिसके बदले यूजर्स को एक सरकारी आईडी प्रूफ से ब्लू टिक  प्राप्त हो सकेगा। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है, अपने किए गए पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस हफ्ते हम मेटा वेरीफाइड शुरू कर रहे हैं जो कि पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है इसे एक सरकारी पहचान पत्र के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह नई सुविधा फेसबुक की सेवा में प्रमाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है यानी अब ब्लू टिक प्राप्त  करने के लिए आपको 11.99 नानी ₹992.36 प्रतिमाह देने होंगे और आईओएस पर इस सेवा के लिए $14.99 का शुल्क लगेगा।  अभी इस सब सुविधा की शुरुआत फेसबुक ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में की है जल्दी ही इस सर्विस की शुरुआत अन्य देशों में भी शुरू कर दी जाएगी।  अब यह देखने वाली बात होगी कि फेसबुक पुराने वेरीफाइड अकाउंट से भी पैसे लेगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी कंपनी की तरफ से शेयर नहीं की गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जब नए वेरीफाइड अकाउंट से फेसबुक शुल्क ले रहा है तो पुराने वेरीफाइड अकाउंट से भी पैसे वसूले जाएंगे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment