भरी सभा मे परिवहन मंत्री ने सीएमओ को लगाई फ़टकार, कहा निलंबित करवा देंगे
यूपी: बलिया स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ जयंत कुमार पर भड़के परिवहन मंत्री। कहा यदि आप निलंबित नही करेंगे तो आप के ऊपर निलंबन की कार्रवाई हम तय कर देंगे। दरअसल आज जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में हो रहे अधिकारियों व्यापारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। जहां जिले के विकास और अन्य योजनाओं की समीक्षा चल रही थी जब बारी सीएमओ की आयी तो परिवहन मंत्री जी एक मामले को लेकर सीएमओ पर भड़कते नज़र आये और निलंबन की कार्रवाई कराने की चेतावनी दे डाली। दरअसल मामल स्व० विक्रमादित्य के गांव मौजूद अस्पताल का निरक्षण करने पहुंचे थे जहां अस्पताल पर ताला लटका मिला। इसे लेकर नाराज मंत्री ने सीएमओ को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों को निलंबित करने को कहा था लेकिन सीएमओ के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई थी। इससे नाराज परिवहन मंत्री ने आज बैठक के दौरान न केवल सीएमओ को जमकर फटकार लगाई बल्कि कार्रवाई नही करने पर सीएमओ के ऊपर निलबंन की कार्रवाई कराने की चेतावनी दे डाली। कहा जहा भी ऐसी शिकायत मिलेगी कार्रवाई तय है।
Post a Comment