सड़क हादसा
संतकबीरनगर न्यूज
यूपी: अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार डीसीएम मन्दिर परिसर में घुसा, डीसीएम में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया अस्पताल। घटना शनिवार सुबह चार बजे की है थाना बेलहर क्षेत्र बेलवा सेंगर धुसुकपुरवा आमी नदी के बगल बना मन्दिर परिसर में अनियंत्रित होकर डीसीएम घुस गया । जोरदार टक्कर से वहां हो रहें संतों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
अनियंत्रित होकर डीसीएम मन्दिर परिसर में घुसा मचा हड़कंप
यूपी: अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार डीसीएम मन्दिर परिसर में घुसा, डीसीएम में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया अस्पताल। घटना शनिवार सुबह चार बजे की है थाना बेलहर क्षेत्र बेलवा सेंगर धुसुकपुरवा आमी नदी के बगल बना मन्दिर परिसर में अनियंत्रित होकर डीसीएम घुस गया । जोरदार टक्कर से वहां हो रहें संतों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि बेलवा सेंगर,
घुसुकपुरवा गांव के समीप एक डीसीएम युपी 42 टी 8321 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ो से टकराकर मंदिर के समीप जा पहुंची, जिससे डीसीएम में बैठे चालक श्याम मोहन चौधरी पुत्र दामोदर चौधरी निवासी गुनौरा झिलाही , मनकापुर गोंडा एवं कन्हैया लाल, जितेंद्र पुत्र , सुंदर लाल 25 वर्ष ,मानते पुत्र ईश्वर 28 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए है, जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेज दिया गया है।
डीसीएम ब्रान ( चावल) मेंहदावल से उतारकर वापस गोंडा जा रहा था।
Via
सड़क हादसा
Post a Comment