24 C
en

जेल में बन्द बाहुबली मुख्तार अंसारी के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी


 न्यूज डेस्क: भले ही बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में हो लेकिन प्रदेश में उनका रुतबा आज भी कायम है। तमाम दबंग माफिया उनके नाम पर रंगदारी मांगने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला यूपी के गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खुद को बाहुबली मुख्तार अंसारी का साथी बताकर उससे दो करोड़ रुपये की मांग 6 लोगों द्वारा की जा रही हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा खुद की जमीन पर बनवाए गए फ्लैट आरोपी खुद बेचने का प्रयास कर रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।


थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले जोगिंदर कुमार सिंह ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव में उनकी 700 मीटर वर्ग मीटर जमीन है जो उनकी पत्नी के नाम है। चौधरी ने कहा कि जोगिंदर का आरोप है कि कुछ समय पूर्व आमिद अहमद, राम प्रकाश राय, आनंद खुर्शीद, अहमद कामरान, अमित कुमार राय आदि ने उससे संपर्क किया और उनकी जमीन पर फ्लैट बनाकर बेचने का सौदा किया। यह भी करार हुआ था कि जो भी फायदा होगा दोनों पक्ष आधा-आधा अपने पास रखेंगे।


थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने फ्लैट बनाने का काम शुरू किया, लेकिन बीच में ही काम रोक दिया। इसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे से फ्लैट बनवाए और लोगों को बेचना शुरू किया। चौधरी ने कहा कि पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसके द्वारा बनाए गए फ्लैट को अवैध रूप से बेच रहे हैं तथा मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार ये लोग अपने आपको बाहुबली मुख्तार अंसारी का साथी बता रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment