24 C
en

दादा जी ने कह दी यह बात तो दूल्हा हेलीकॉप्टर से लेकर आया बारात


 

यूपी: प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सांगीपुर निवासी पूर्व प्रधान व बीडीसी की बेटी स्वाति सिंह की बारात प्रयागराज के खरगापुर मऊ आइमा से दूल्हा हेलीकॉप्टर  से बारात लेकर आया था।  घर से दो किलोमीटर की दूरी से चारो तरफ पुष्पवर्षा की गई। चारो तरफ लोगो का हुजूम जुटा रहा इस शादी को देखने के लिए। पूर्व प्रधान सांगीपुर प्रमिला दुबे व राजेश दुबे की बेटी स्वाति की शादी में कुल 20 बीघे में खानपान व हेलीपैड की  व्यवस्था की गई थी। सैकड़ों लोगों से अधिक काम करने वाले 1 दर्जन से अधिक ब्लैक कमांडो की भूमिका में बाउंसर लगाए गए थे। पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन कैमरे से हर जगह पर निगरानी रखी जा रही थी। लड़की के दादा लालजी दुबे ने बताया कि हमारी नतिनी आज हेलीकॉप्टर से विदा हो रही है मेरा सपना आज पूरा हुआ दूल्हा और दुल्हन ने भी बताया कि मेरा सपना था कि दादाजी का सपना पूरा हो। इस शादी को संपन्न कराने में गांव के लोगों के सहयोग के साथ प्रशासन का भी सहयोग पूरा बना रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment