परीक्षा के पहले दिन श्री गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट में परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन श्री गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट में परीक्षा देने आए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर गेट के अंदर प्रवेश दिया गया।
प्रधानाचार्य सर्वेंद्र दुबे ने बताया कि पूरी तैयारियों के साथ परीक्षा कि आज शुरुआत हुई। पहले पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। सीसीटीवी के साए में परीक्षा हो रही है और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
प्रथम पाली में 14 व द्वितीय पाली में 17 छात्र छात्राओं ने श्रीगुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट पर छोड़ी बोर्ड परीक्षा। परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं प्रधानाचार्य सर्वेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि हाईस्कूल की प्रथम पाली में 159 छात्राएं और 93 छात्रो को परीक्षा देना था। जिसमें 4 छात्राएं और 10 छात्र अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 238 छात्र-छात्राएं ने शांति पूर्वक परीक्षा दिया।जबकि द्वितीय पाली में 163 छात्र और 51 छात्रा को परिक्षा देना था जिसमे से 15 छात्र व 2 छात्राएं अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में कुल 197 छात्र छात्राओं ने शांति पूर्वक परीक्षा दिया।
मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
Post a Comment