अगर नहीं आई है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को अपनाए यह उपाय If the installment of PM Kisan Samman Nidhi has not come, adopt this solution
डेस्क: प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना रोकने के लिए सरकार तमाम उपाय अपना रही है। इसके लिए किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की सीडिंग कराई गई, सीडिंग न होने से काफी किसानों के खाते में निधि नही पहुँच पाई है। किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान पंजीकृत हैं। अभी तक दिसंबर-मार्च की किस्त केवल 8.53 करोड़ लाभार्थियों के खातों में ही पहुंच पाई है। लगभग 3 करोड़ किसान अभी भी क़िस्त से वंचित हो गए हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Nidhi) योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने फिल्टर लगाया है। जिसमें E-kyc, खतौनी का वेरिफिकेशन भी एक है। कई किसानों का E-kyc पूरा होने के बावजूद भी किस्त लटकी है। इसके पीछे अकाउंट स्टेटस का रिवैलिडेशन एक वजह है। जिन किसानों के स्टेटस में अगर Acount detail is under revalidation process with bank लिखा आ रहा रहा, उनकी किस्त लटक गई है।
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
अगर नहीं आई है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को अपनाया यह उपाय
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने जिले सभी किसानों को सूचित करते हुए बताया है कि 14 मार्च से 18 मार्च 2023 तक सभी तहसीलों पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे सभी किसान, जिनके भूलेख अंकन का कार्य नहीं हुआ है अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी की प्रति लेकर अपनी तहसील पर उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
Post a Comment