बस्ती पहुंचे मत्स्य विकास मंत्री का बड़ा ऐलान
बस्ती : पहले आओ पहले आप पाए आधार पर नहीं दिया जाएगा योजना का लाभ मत्स्य विकास मंत्री ने किया ऐलान बताया कि उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने आज बस्ती सर्किट हाउस में एक बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए एक बड़ी और विशेष योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रस्तुत की है जिसमें पुरानी गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा बल्कि पुरानी गलतियां करने वाले को वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि अब तक मत्स्य पालन के क्षेत्र में विशेष लोगों को तरजीह दी जा रही थी अब ऐसा नहीं होगा जरूरतमंद और जानकार लोगों को ही मत्स्य पालन के लिए अनुदान और अपेक्षित सहायता की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जबसे वे इस विभाग के मंत्री बने हैं तब से लगातार विभाग के आर्थिक उन्नति और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाए जाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है और यही कारण है कि तीन करोड़ के बजट से पढ़कर आज मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है इससे बेरोजगारों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Post a Comment