24 C
en

निपुण भारत अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण का बीईओ कुदरहा सीपी गोंड ने किया उद्घाटन


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: निपुण भारत के लक्ष्य को पाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा शक्ति मैरिज हॉल कुदरहा में मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का बीईओ कुदरहा सीपी गोंड ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण में आगनबाड़ी सखियों और बाल वाटिका में पढ़ाने वाले शिक्षकों को 4 सत्रों में प्रशिक्षित किया गया।

     कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रार्थना की। 4 सत्रों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका के 3 लक्ष्य शारीरिक विकास, भाषा विकास एवं स्वतंत्र अभिव्यक्ति, गतिविधि आधारित शिक्षा पर संदर्भ दाताओं अभिनव कुमार कश्यप बलवीर कुमार प्रवेश कुमार ने प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान गतिविधियां भी करवाई गई। उपस्थित आगनबाड़ी सखियों और बाल वाटिका के शिक्षकों में समन्वय कैसे स्थापित हो इस पर भी जानकारी दी गई। डॉ सुनील कुमार यादव, राम भरत हरी ओम सिंह ओमकार नाथ चौधरी विवेकानंद विजय प्रसाद गिरी अनिल कुमार चौधरी सुभाष चंद्र राहुल कुमार राव विजयपाल उमेश मौर्य कैलाश कुमार मौर्य प्रियंका यादव संध्या सुनीता देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment