बृजमनगंज भाजपा पार्टी कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण बैठक संपन्न
बृजमानगंज/महराजगंज : भारतीय जनता पार्टी बृजमनगंज संगठन कार्यालय पर मंगलवार को बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम बैठक संपन्न कराया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह रहे और अध्यक्षता जिला मंत्री हरिशचंद सोनकर ने किया। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि पार्टी के केंद्रीय संगठन द्वारा आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए कमेटियों को गठन कर उनकी सूची जिला कार्यालय पर निर्धारित तिथि के अंदर भिजवा दे और मजबूती से नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को नगर अध्यक्ष बनाने में जुट जाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, योगिंदर यादव, राकेश जायसवाल,कन्हैया चौहान, बीपी यादव, राजू सिंह, रवि यादव, क्रांति मणि त्रिपाठी समेत दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment