04n
28.74 C
Mau
Thursday, July 17, 2021

पुलिस और पत्रकार की सक्रियता व सूझबूझ से भटका हुआ बालक सकुशल पहुंचा अपने घर


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: मंगलवार की रात 10 बजे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक कही से भटक कर कुदरहा पेट्रोल पंप के पास पहुंच गया जो अपना नाम राहुल व मामा का नाम पन्ने लाल बता रहा था। भटके हुए बालक को ग्रामीण नवीजान व सोनू ने पत्रकार को बताया। पत्रकार ने चौकी इंचार्ज कुदरहा को सूचित किया और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने बालक को अपने साथ पुलिस चौकी पर लेकर गए। तत्काल चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव व पुलिस चौकी के कां0 लालू प्रसाद एवं पत्रकार अज़मत अली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बालक के परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया गया। लगभग दो घंटे बाद सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना परिजनों तक पहुंची जिससे परिजन बालक को लेने के लिए पुलिस चौकी कुदरहा पहुंचे और बालक को पहचान कर अपने साथ घर लेकर गए। उक्त बालक का नाम राहुल पुत्र पन्नालाल निवासी रौरापार थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर होना पाया गया तथा उसके पिता का नाम पन्ने लाल पुत्र गोमती निवासी रोरापार थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर होना पाया गया। बालक अपने परिजनों को देखकर काफी प्रसन्न हुआ तथा परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। क्षेत्र के लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद कुमार यादव व पत्रकार अज़मत अली के इस कार्य के लिए खूब सराहना हो रही है।

महाराजगंज पहल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने नवरात्रि लेहड़ा देवी मंदिर मेले का लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
नवरात्रि में भूलकर भी न करें यह कार्य

Post a Comment