बस्ती में अरविंद राजभर ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले पार्टी मजबूती से लड़ेगी निकाय चुनाव Arvind Rajbhar blew the election bugle in Basti, said the party will strongly fight the body elections
बस्ती: नगर पंचायत गनेशपुर के शिवानगर वार्ड में स्थित मां पटेश्वरी के बगल मैदान में शनिवार को भारतीय समाज पार्टी ने महाराज गुद्यराज निषाद की जयंती मनाई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सुभासपा अरविंद राजभर ने कहा कि पार्टी पिछड़े व अति पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। पार्टी निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। पिछड़ों व अति पिछड़ों को एकजुट होना पड़ेगा।
जनता महंगाई से परेशान है। जब बड़े- बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का कर्ज व बिजली बिल माफ क्यों नहीं हो सकता। विधायक दूध राम, पूर्व विधायक राम ललित चौधरी, राहुल निषाद, आरडी निषाद, सुनील पांडे, सुनीता राजभर, विनोद राजभर, बृजभूषण मिश्रा ने भी संबोधित किया। संचालन मनोज राजभर तथा अध्यक्षता अमन राजभर ने किया।
Post a Comment