24 C
en

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर डिबेट और होम्योपैथिक कार्यक्रम का आयोजन

 रिपोर्ट _पदमाकर पाठक 

 ख्याति लब्ध होम्यो चिकित्सको ने अपने अपने विचार व्यक्त किए





आजमगढ़। विश्व होम्योपैथिक दिवस हर वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है। उसी के क्रम में इस वर्ष भी जिले में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में हनुमन वीक मनाया जा रहा है जिसमे डिबेट और होम्योपैथिक का कार्यक्रम किया जा रहा है। उसी के तहत हमाई के अध्यक्ष देवेश दुबे के नेतृत्व में शहर के बदरका स्थित एसके राय के कंपाउंड में डिबेट कार्यक्रम के तहत आज ख्याति लब्ध होम्यो चिकित्सको ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसका संचालन डॉ अनुतोष वत्सल और डा रणधीर सिंह ने किया साथ ही प्रशानुत्तर में डॉक्टरों से सवाल भी किया। डा भक्तवत्सल ने सोर्सेज ऑफ होम्योपैथिक ऑफ रेमेडीज, डा नेहा दुबे ने अन प्लिसिडाइजर ऑब्जर्वर, डा नीरज दुबे ने कोजा अकेजनल इज दैट इज क्वाज ऑफ डिसिस पर तो वही डा वी पांडे ने टेन ट्रिपैथी पर व्याख्यान किया तो इसी तरह से अन्य चिकित्सको ने स्कोप ऑफ होम्योपैथी ऑफ लिमिटेशन ऑफ़ होम्योपैथी, क्लिनिकल एक्सपीरियंस होम्योपैथी, पिक्यूरियस सिमटम्स सहित विभिन्न विषयों पर डा राजेश तिवारी, डा अभिषेक राय, डा प्रमोद गुप्ता, डा धीरज श्रीवास्तव, डा सीजी मौर्य, डा मनोज मिश्रा, डा एके राय, डा नीरज द्विवेदी सहित सभी डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment