24 C
en

अतीक का बेटा असद एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर Atiq's son Asad killed in encounter with STF


 बड़ी खबर: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद और मोहम्मद गुलाम  झांसी में एसटीएफ के साथ हुए इनकाउंटर में  ढेर हो गया है। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल असद के पास से एसटीएफ ने बरामद किया है। साथ ही अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुआ है। झांसी के थाना बड़ागांव इलाके के परीक्षा में एसटीएफ ने  इनकाउंटर किया। बेटे की मौत की ख़बर सुनते अतीक को कोर्ट में मिनी हार्ट अटैक की सूचना मिल रही है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment