सभासद प्रत्याशी रितेश जयसवाल ने बचाई मासूम की जान, पेश की मानवता की मिसाल
बृजमनगंज/महाराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नंबर 5 के सभासद प्रत्याशी रितेश जयसवाल ने 3 वर्षीय बच्ची की जान बचा कर पेश की मानवता की मिसाल। बताते चलें रितेश जयसवाल को जैसे पता चला कि स्वतंत्रता सेनानी नगर की 3 वर्षीय गुड़िया की नातिन सिद्धार्थनगर के एक निजी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है उसका तत्काल आपरेशान ना हुई तू गुड़िया की जान जान खतरे में पढ़ सकती है। चुनावी जनसंपर्क छोड़ आनन-फानन में सिद्धार्थनगर पहुंचकर बच्ची को ब्लड डोनेट किया। जिससे बच्ची की जान डॉक्टर ने बचा ली। इस संबंध में रितेश जायसवाल का कहना है कि एक इंसान को दूसरे इंसान के काम में आना चाहिए। मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी आराधना है जिसे भगवान भी पसंद करते हैं उसके बाद सारी चीज ढकोसला ही है। उन्होंने बताया कि अपने 33 साल की उम्र में हमने 27 लोगों की रक्त दान देकर जान बचाई है। हमें जब भी सूचना मिलती है मैं सारा काम छोड़ कर सबसे पहले वहां पहुंचकर ब्लड देता हूं उसके बाद ही मेरा निजी काम होता है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में रितेश जायसवाल की दरियादिली की चर्चा सुनाई दे रही है और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
Post a Comment