24 C
en

आजमगढ़ में इस जगह पर गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन पर किसानों ने मनाया काला दिवस


रिपोर्ट _पद्माकर पाठक





आजमगढ़। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात न होने से नाराज खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने काले झंडे लहराकर योगी शाह वापस जाओ किसानों से मत टकराओ के नारे लगाए.


वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने खिरिया बाग के किसानों मजदूरों से न मिलकर यह साफ कर दिया कि एयरपोर्ट परियोजना स्थगित करने और रोकने के शासन प्रशासन के बयान झूठे हैं.विरोध करने वालों में नीलम, किस्मती, बिंदु, फूलमती, सुनीता, सुभावती, राधिका, शकुंतला, सुशीला, कालिंदी, तारा देवी, सिताबी देवी, मीना, रामनयन यादव, दुखहरन राम, रामकुमार, किसान नेता राजीव यादव, रविंद्र यादव, संदीप यादव, सुनील कुमार, मंतोष, अवधेश यादव, निशांत राज, राहुल यादव, राम शबद निषाद, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment