अज्ञात कारणों से लगी आग चार ग्रामीणों का फसल जलकर राख Fire broke out due to unknown reasons, crops of four villagers burnt to ashes
यूपी: फुलमनहा ग्रामसभा के अनुकपूर टोले पर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। खेत मे खड़ी गेहूं की फसलें धू धू कर जलने लगी। उठती आग की लपटों को देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के अथक परिश्रम से काफी देर बाद आग पर काबू मिला। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पाते ही हल्का लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता और प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा तत्काल मौके पर पहुंचे। इस मामले में लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि अनिल कुमार, अर्जुन प्रसाद, दीनानाथ, जगरनाथ पुत्र गण विंध्याचल निवासी महुलनी का लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण कर अहेतुक सहायता हेतु रिपोर्ट अग्रेषित कर दिया जाएगा। साथ ही पीड़ितों को आनलाइन कराने के लिए अवगत करा दिया गया है।
Post a Comment