24 C
en

UPPCS-2022 फाइनल रिजल्ट घोषित, पहले स्थान पर रहीं आगरा की दिव्या सिकरवार UPPCS-2022 final result declared, Divya Sikarwar of Agra stood first


 


CM योगी ने दी सफल अभ्यर्थियों को बधाई-


डेस्क: आगरा की दिव्या सिकरवार पहले स्थान पर ,लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर हैं,बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर,उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर,अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर है,लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर,

मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर,प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें नंबर पर,आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर हैं,गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर,रिजल्ट में टॉप 10 में 8 महिलाएं हैं !!

UP में PCS 2022 का रिजल्ट आया 


इतिहास में पहली बार टॉप 15 में 3 मुस्लिम लड़ियों ने बाज़ी मारी हैं.यह तीनों युवा SDM बनेगी योगी सरकार में मुस्लिम बेटियां को मिली शौहरत एक नया पैग़ाम देगी।

PCS सल्तनत परवीन रैंक 6

PCS मोहसिना बानो रैंक 7

PCS फरहीन हाजिद रैंक 14

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment