24 C
en

मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार दबंग सपा नेता पर युवक की हत्या का आरोप,पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा



कानपुर में एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है दबंग सपा नेता और टॉप टेन अपराधी चांद मोहम्मद पर युवक की हत्या करने का आरोप लगा है लेकिन पुलिस ने अब तक इस घटना में मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है जो कहीं ना कहीं चर्चा का विषय भी है और पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में भी खड़ा कर रहा है।

बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारामऊ की रहने वाली शहनाज ने दबंग सपा नेता और मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार थाने के टॉप टेन अपराधी चांद मोहम्मद पर अपने पति वसीम अकरम की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। शहनाज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 30 जनवरी को वह अपने पति के साथ अपनी बहन के घर से वापस लौट रही थी तभी चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकेश्वर मंदिर के पास सामने से दो बाइकों पर 4 लोग आए जिनमें से एक चांद मोहम्मद था चांद मोहम्मद ने उसके पति के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद शहनाज और उसका पति सड़क पर गिर गए, इसके बाद वहां से निकल रहे एक राहगीर ने घायल वसीम अकरम को चौबेपुर के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा दिया लेकिन तभी वहां चांद मोहम्मद का भाई छुनना पहुंच गया और घायल वसीम अकरम को लेकर निजी अस्पताल चला गया, कई निजी अस्पताल जाने के बाद वसीम अकरम की मौत हो गई और वसीम अकरम के शव को भी आरोपी चांद मोहम्मद का भाई अपने घर लेकर चला गया और पुलिस को पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया।शहनाज का आरोप है कि आरोपियों के धमकाने पर ही शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका लेकिन इसके बाद भी शहनाज ने हार नहीं मानी और अपने पति की मौत को न्याय दिलाने के लिए डीएम से गुहार लगा दी जिसके बाद डीएम के आदेश पर 14 दिन बाद 13 फरवरी को शव का कब्र में से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।वही अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है लेकिन पुलिस इस पूरे प्रकरण में कोई भी कार्रवाई करती हुई दिखाई नहीं दे रही है। जबकि चांद मोहम्मद इसके पहले भी कई बार वसीम अकरम पर हमला कर चुका था और वसीम अकरम ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी हत्या की आशंका भी जता दी थी।आपको बता दें कि दबंग चांद मोहम्मद कई सपा नेताओं का करीबी है। चांद मोहम्मद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं उसके भाई छुनना के ऊपर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।दोनों ही भाई बिठूर थाने से टॉप टेन अपराधी को सूची में भी शामिल है।चांद मोहम्मद के कई वीडियो वायरल है जिसमें वह तमंचे से खेल रहा है और पुलिस पर अपना रौब झाड़ा रहा है इसके बावजूद भी पुलिस का कार्रवाई ना करना कहीं ना कहीं पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा है क्योंकि जिस तरह से पुलिस इस पूरे प्रकरण में बैकफुट पर है इसमें कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। फिलहाल एडीसीपी पश्चिम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि जिस पर आरोप लग रहा है उसका एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पुलिस को धमकी दे रहा है तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपलोड करता है थाने का टॉप टेन अपराधी है फिर भी आखिर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। जबकि पीड़िता शहनाज पर इस बीच शिकायत वापस लेने के लिए घर में घुसकर मारपीट की गई और धमकी दी गई पुलिस ने इसका मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment