24 C
en

बलिया: विधायक के दबाव में पुलिस ने बद्दल दी तहरीर, आम आदमी पार्टी ने डीएम को सौंपा पत्रक



बलिया: आम आदमी पार्टी बलिया जिले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर दक्षिण में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में तहरीर बदलने व धारा 376 और पास्को एक्ट नहीं लगाने के संबंध में पत्रक दिया। जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्रमपुर दक्षिण ग्राम सभा में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। जिसमें पीड़िता की मां के द्वारा तहरीर  थाने पर दिया गया लेकिन बांसडीह भाजपा विधायक के दबाव में थाना प्रभारी ने उस तहरीर को बदल दिया और एक नई तहरीर बनवा कर उस पर पीड़िता के पिता का अंगूठा ले लिया और पूरे मुकदमे की दिशा ही बदल डाली। पीड़िता के मां के द्वारा जो तहरीर दी जा रही थी उसमें साफ-साफ लिखा था कि नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है उसे उसके घर से उठाया गया है जिसमें धारा 376 और पास्को लगना अनिवार्य है। लेकिन थाना प्रभारी महोदय ने तहरीर बदल दी और पीड़िता के अभिभावकों के अनपढ़ होने का लाभ थाना प्रभारी ने उठा लिया और राजनीतिक दबाव में वह इस केस को कमजोर करने में लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता का घर बांसडीह की विधायक जी के घर से 10 से 12 किलोमीटर ही दूर है पर घटना को बीते इतना दिन हो गया लेकिन अभी तक वह वहां पीड़िता का हालचाल लेने तक नहीं पहुंची।  यही नहीं बांसडीह के पूर्व विधायक भी अभी तक उस पीड़िता के पास नहीं पहुंचे। इस केस में  सपा और भाजपा दोनों दोनों दलों के नेता इस केस को दबाने में लगे हुए हैं। यही नहीं पीड़िता की मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता को जिले के सभी अस्पतालों में लगभग घुमा दिया गया जैसे कि सबसे पहले मनियर भेजा गया वहां उसका मेडिकल नहीं हुआ फिर सिकंदरपुर भेजा गया वहां भी नहीं हुआ फिर बांसडीह अस्पताल भेजा गया वहां मेडिकल नहीं हुआ फिर बलिया भी पीड़िता का मेडिकल नहीं हुआ फिर बांसडीह गई फिर मेडिकल नहीं हुआ फिर बलिया आई और बलिया से उसको बेल्थरा रोड भेजा गया बिल्थरा रोड में जाके उस बच्ची का मेडिकल हुआ । महिला प्रदेश सचिव उषा राय आप खुद सोच सकते हैं कि इस केस में कितना दबाव है कि एक नाबालिग बच्ची पीड़िता का मेडिकल तक नहीं होने दिया जा रहा था। पीड़िता का परिवार चाहता है कि इस केस की जांच मनियर थाना क्षेत्र के प्रभारी से नहीं  करवाया जाए क्योंकि वह इस केस को खराब करने में लगे हुए हैं और पीड़िता के परिवार को मनियर पुलिस पर भरोसा नहीं है।  इसलिए उक्त केस में पीड़िता को न्याय मिले और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और हमारी प्रमुख मांगे निम्नलिखित है।

हमारी मांगे....

1- इस कांड की सीबी-सीआईडी जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके और आरोपियों को सजा मिल सके।

2- परिवार पर कुछ लोग दबाव बना रहे हैं इसलिए परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

3- पीड़िता के परिवार के द्वारा दिए गए पहली तहरीर के अनुसार उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ।

हमारे सभ्य समाज में इस तरह की घटना पर अगर पुलिस विभाग ही तहरीर बदलने लगे और आरोपियों को बचाने के लिए केस को कमजोर करने लगे तो फिर शोषित वंचित दलित अनुसूचित या कोई भी गरीब कहा जाएगा ? इस प्रकरण में हमारी मांगों को माना जाए और पीड़िता को न्याय मिले। यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला और हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो आम आदमी पार्टी इस आंदोलन को पूरे उत्तर प्रदेश में करेगी और आंदोलन को बड़ा रूप देगी। उक्त कार्यक्रम में राजकुमार मौर्य, जवाहर पासवान, अंजनी तिवारी, अमरीश चौबे, रणविजय, विजय शंकर राजभर, सर्वजीत यादव, नवतेज कुमार, राजकुमार पांडे, राकेश यादव, छोटेलाल चौरसिया, सत्येंद्र नाथ वर्मा, अजय राय मुन्ना, शशि भूषण, दीपचंद, सत्येंद्र नाथ वर्मा , विक्रमा अंबेडकर, राम दरस यादव, विनोद कुमार गुप्ता, विपिन कुमार तिवारी, तेज नारायण, उषा राय, विकास यादव, अशोक कुमार, संत प्रकाश सिंह, मुकेश सोनी, आशुतोष पाठक, मुकेश कुमार, संदीप कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, अनूप श्रीवास्तव, संदीप कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे  रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment