कपूर कम्पनी सब्जी फल विक्रेता संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी
सुधीर गोयल मुरादाबाद
मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन के पास कपूर कम्पनी चौराहे के समीप 130 वर्षो से लगी आ रही सब्जी मंडी को विगत वर्ष जबरन हटा दिया गया था जिसके विरोध में मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर एक वर्ष के समय से धरना दे रहे सब्जी और फल विक्रेता संघ ने कपूर कंपनी फल सब्जी मंडी की बहाली की मांग लेकर 315 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी रखते हुए लोगो से बीजेपी को वोट नही देने की अपील की .
मुरादाबाद कपूर कम्पनी सब्जी फल विक्रेता संघ ने कहा मंडी बहाल ना होने से शहरवासियों में है भारी गुस्सा. वोट लेकर रोजी-रोटी छीनने को बताया लोगों पर अत्याचार
उन्होंने मांग उठाई कि बुलडोजर को तत्काल करो बंद उठाई मांग
मंडी बहाल नहीं हुई तो बीजेपी को वोट नहीं का किया ऐलान
15 अप्रैल को शहर में निकाला जाएगा पैदल मार्च देंगे ज्ञापन
आपको बता दें कि मुरादाबाद कपूर कंपनी फल सब्जी मंडी की बहाली को लेकर पिछले 315 दिन से जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है योगी सरकार ने बुलडोजर से सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली वह भुखमरी की कगार पर हैं आंदोलन लगातार जारी है लेकिन अभी तक मंडी बहाल ना होने से शहरवासियों में गहरा गुस्सा है अब उन्होंने ऐलान किया है कि अगर मंडी बहाल नहीं की गई तो वह बीजेपी को निकाय चुनाव में वोट नहीं करेंगे और 15 अप्रैल 2023 को कपूर कंपनी मंडी से कचहरी धरना स्थल तक पैदल मार्च निकालेंगे और सरकार को ज्ञापन देंगे
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शासन से लगती आ रही सब्जी मंडी को बीजेपी सरकार ने बुलडोजर से हटवा दिया हम सेकडो लोग घर से बेघर हो गए हैं.
Post a Comment