Azamgarh
मुन्ना बाबा ने कहाकि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 13 वर्ष की उम्र मे अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला। वह अंतिम समय तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहे। ऐसे देश भक्त को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसके पूर्व जनपद प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौहान का जोरदार स्वागत रानी की सराय, फरिहा, संजरपुर, सरायमीर, दीदारगंज, चकवलिया, पलिया, अंबारी फूलपुर बाजारों में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय मंत्री हरिकेश चौहान, बैजनाथ, नरेन्द्र चौहान, मूलचन्द, चौहान, हरिशंकर चौहान, प्रेमा चौहान, ओमकार चौहान, हरिशंकर चौहान, प्रेमा चौहान, ओमकार चौहान, मुसाफिर चौहान, जयसिंह चौहान, बृजभूषण चौहान आदि मौजूद रहे।
हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान की धूम-धाम से मनाई गई जयंती
रिर्पोट- बिजेन्द्र सिंह
आजमगढ़। अखिल भारतीय चौहान महासभा की ओर से चौहान समाज के गौरव व हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान जी की जयंती दीदारगंज बाजार स्थित मुन्ना चौहान के आवास मनाई गई। कार्यक्रम स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम सुन्दर चौहान द्वारा हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता मुन्ना चौहान व संचालन अनिल चौहान ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौहान ने कहाकि पृथ्वीराज चौहान जैसे महारथी के बगैर भारतीय इतिहास अधूरा-सा है। इतिहासकारों ने मुगल शासकों का बखान तो पन्ने भर-भर कर किया लेकिन हमसे ये छिपा कर रखा गया कि महान सम्राट् पृथ्वीराज चौहान एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपने ताकत के बल पर मुगलों को घुटनों के बल पर ला खड़ा किया था। उन्होंने कहाकि पृथ्वीराज चौहान सच्चे देशभक्त थे आज का चौहान समाज अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर समाज व देश की सेवा कर सकता है। उन्होंने अपील किया कि चौहान समाज अपने बच्चों को शिक्षित करें और राजनीति में प्रवेश करके अपने हक-हकुकू के लिए आगे आए।मुन्ना बाबा ने कहाकि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 13 वर्ष की उम्र मे अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला। वह अंतिम समय तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहे। ऐसे देश भक्त को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसके पूर्व जनपद प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौहान का जोरदार स्वागत रानी की सराय, फरिहा, संजरपुर, सरायमीर, दीदारगंज, चकवलिया, पलिया, अंबारी फूलपुर बाजारों में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय मंत्री हरिकेश चौहान, बैजनाथ, नरेन्द्र चौहान, मूलचन्द, चौहान, हरिशंकर चौहान, प्रेमा चौहान, ओमकार चौहान, हरिशंकर चौहान, प्रेमा चौहान, ओमकार चौहान, मुसाफिर चौहान, जयसिंह चौहान, बृजभूषण चौहान आदि मौजूद रहे।
Via
Azamgarh
Post a Comment