झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी विद्यालय पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी में बच्चों को किया गया सम्मानित
- प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी के नेतृत्व में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
- विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया
यूपी: बस्ती जिले के विकास खण्ड बहादुरपुर के अर्न्तगत झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी में प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य कमजोर छात्र - छात्राओं को परिश्रम से पढ़ने के लिए उत्साहित करना है । प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी ने कहा कि पुरस्कार देने प्रत्येक बच्चों का मनोबल बढ़ता है और पुरस्कार पाने के लिए कमजोर बच्चों भी धैर्य और लगन से पढ़ाई करते हैं । उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहाबाद की परीक्षा में झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इण्टर कालेज कलवारी में हाई स्कूल एवं इन्टरमीडियट कक्षा के बच्चों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण किया । मेधावी छात्रों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय परिवार का मान - सम्मान बढ़ाया । हाई स्कूल में संस्कार दूबे -90.16 % , विकास पाण्डेय -87.83 % , रितेश कसौधन - 87.33 % एवं इण्टरमीडियट में सुमित कुमार - 88.8 % , राजन कुमार - 82.6 % , सूर्यांश चौहान -81.4 % को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया और विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्र - छत्राओं के माता - पिता के प्रति आभार प्रकट किया एवं मेधावी छात्र छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी ।इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति रही खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर श्री मुसाफिर सिंह पटेल जी की तथा विद्यालय के अध्यापक राकेश कुमार सिंह,संतोष कुमार,अशोक राय,राम अवतार ,अजय वर्मा,मुस्तफा रजा,अमित श्रीवास्तव,अमरनाथ,इंद्रेश कुमार,माता प्रसाद त्रिपाठी आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Post a Comment