अपने अच्छे कर्तव्यों से लोगों को प्रभावित कर रही हैं महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय
रिपोर्ट - अमन पांडेय बस्ती
अच्छे कर्मों की प्रधानता देने वालों को लोगों की सदैव आशीर्वाद मिलते रहे हैं
बस्ती। 29 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना जनपद बस्ती भाग्यवती पांडेय द्वारा बिछड़े दंपतियों को एक साथ मिलाने की अनवरत कड़ी को सोशल मीडिया पर देख, और उनसे प्रभावित होकर शनिवार को लखनऊ से चलकर बस्ती महिला थाना पहुंची, वरिष्ठ समाज सेविका प्रिया मिश्रा ने भाग्यवती पांडेय को साल बुके देकर सम्मानित किया। प्रिया मिश्रा द्वारा सम्मान प्राप्त करने के बाद महिला थाना अध्यक्ष भाग्यवती पांडेय ने कहा कि विभागीय उत्तरदायित्व को पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। और किसी भी परिवार में छोटे-मोटे मनमुटाव होते रहते हैं। और हमारा मानना है कि यह मनमुटाव तक ही सीमित रहना चाहिए। अलगाव तक नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि एक दूसरे से दूर रहने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन तथ्यों को प्रकाश में लाना होता है। जिसके चलते उनके बीच दूरियां बढ़ जाती हैं। और एक समय ऐसा आता है। कि एक दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते। उन्हें इस बात की खुशी है कि हमारे पास आने के बाद तमाम ऐसे परिवार एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो जाते हैं। और अपनी जिंदगी हंसी खुशी बिताते हैं। भाग्यवती पांडेय ने लखनऊ से मिलने आयी समाज सेविका प्रिया मिश्रा का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment