24 C
en

निकाय चुनाव में मजबूती से उतरेगी कांग्रेस-मो. रफीक खां Congress will come out strongly in the civic elections - Mohd. Rafiq Khan


बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां ने गोरखपुर में आयोजित नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी बैठक में हिस्सा लेने के बाद यहां बताया कि बस्ती में नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी सीटों पर कांग्रेस मजबूती से लडेगी। बताया कि प्रत्याशियों से आवेदन मांगे गये हैं और अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के लिये पार्टी सुयोग्य उम्मीदवार उतारेगी।
कांग्रेस नेता मो. रफीक खां ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों के कार्यकाल में अधिकांश नगर पालिका और नगर पंचायत भ्रष्टाचार के केन्द्र बन गये हैं। प्रकाश व्यवस्था, नालियांे की साफ सफाई, सड़क, मोहल्लों में सड़कांें के निर्माण की प्रक्रिया अत्यन्त धीमी है। नगर पालिका में  दूकानों का किराया अचानक कई गुना बढा दिया गया है। गृहकर, जलकर में व्यापक वृद्धि हुई है और स्थिति ये है कि जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवासों के हस्तानान्तरण आदि की प्रक्रिया में नागरिकों से बडे पैमाने पर रिश्वत वसूला जा रहा है। कांग्रेस इन मुद्दांे को प्रमुखता से उठायेगी। उन्होने कहा कि नगर निकाय चुनाव में अब लोग कहने लगे हैं कि सबसे बेहतर तो कांग्रेस का कार्यकाल था जब सामान्य नागरिकों को जरूरी काम के लिये रिश्वत नहीं देना पड़ता था। कहा कि पार्टी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है और जमीनी मुद्दों के साथ जनता के बीच जायेगी। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment