24 C
en

आईएमए द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस World Health Day celebrated as dedication day by IMA


 बस्ती:  प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस को "प्लैटिनम जुबली" के रूप में 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में व स्थानीय आई० एम् ० ए० के लोगों द्वारा बहुत ही जोर शोर से "समर्पण दिवस" के रूप में मनाया गया।  जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आम जनता को जागरूक करने के लिए किया गया। जिसके कई उद्देश्य हैं।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम चिकित्सक भाई - बहनों ने अपने हाथों में कई तरह के नारे  के  लिखे  पोस्टरों को ले क़र प्रभात फेरी निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष तिराहे पर समाप्त हुयी। 

इस "समर्पण दिवस" का नारा है " सभी के लिए स्वास्थ्य " (हेल्थ फार आल)। 

कार्यक्रम में "LET HEALTH SHINE " के लक्ष्य को दर्शाते हुए आई०एम् ० ए० के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ॉ शरद अग्रवाल एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शाम 7 बजे साथ साथ सांकेतिक रूप में "दिया" जलाया गया, जिसका अनुसरण करते हुए  सभी चिकित्सकों  ने अपने - अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में  भी सायंकाल 7 बजे दिया/ मोमबत्ती जलाया। 

साथ ही (GOOD HEALTH FOR ALL ) "अच्छा स्वास्थ्य सभी के लिए"  के समर्थन में सायंकाल 8 बजे कैंडिल मार्च का भी आयोजन  किया गया। 



कार्यक्रम में कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव आई ० एम ० ए ० ड़ॉ रंगजी द्धिवेदी ने किया और "सभी के लिए स्वास्थ्य "  विषय पर डा अश्वनी कुमार सिंह , डा के ० के ० तिवारी एवं आई ० एम ० ए ० अध्यक्ष डा नवीन कुमार आदि ने प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आई ० एम ० ए ० के प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल कुमार श्रीवास्तव भी पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे ।  उन्होंने विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए "सभी के लिए स्वास्थ्य" लक्ष्य को  प्राप्त करने हेतु पूरे प्रदेश को सन्देश देने के साथ-साथ सभी से सहयोग की भी अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि  "हेल्थ फार आल" सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है अपितु अन्य विभागों के नैतिक सहभागिता के बगैर इसे पूरा  नहीं किया जा सकता। 

कार्यक्रम में डा सरफ़राज़ खान , डा ओ०पी०डी० द्धिवेदी, डा दीपक श्रीवास्तव , डा अनिल कुमार चौधरी , डा अर्पित धर द्धिवेदी, डा अभिजात कुमार , डा विजय गौतम, डा स्वराज शर्मा, डा पी ० के ० श्रीवास्तव , डा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव , डा आर ० यस ० यादव , डा सौरभ द्धिवेदी, डा (श्रीमती) ऊषा सिंह, डा शैलेन्द्र चौधरी , डा मनीष कुमार वैश्य, डा वी ० के ० मिश्रा डा (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव डा कैप्टन यस ० सी ० मिश्रा , डा कैप्टन (श्रीमती) पी ० यल ० मिश्रा समेत तमाम चिकित्सकगण मौजूद रहे।         


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment