24 C
en

बीडीसी सदस्यों के पूर्वांचल महासम्मेलन में उठे जमीनी मुद्दे Ground issues raised in Purvanchal Mahasammelan of BDC members


 

सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी ने दिलाया प्रभावी पहल का भरोसा
लोकतंत्र में हाशिये पर हैं बीडीसी सदस्य- कृष्णचन्द्र सिंह
बस्ती  । प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ का पूर्वांचल महासम्मेलन  शनिवार को  अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय संरक्षक कृष्णचन्द्र सिंह के संयोजन में सम्पन्न हुआ। महासम्मेलन में बीडीसी सदस्यों का दर्द छलका कि निर्वाचित होने के बाद भी विकास में उनकी स्पष्ट भागीदारी नहीं है और उनकी भूमिका मात्र एक दिन वोट देने मात्र की रह गई है।


मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बीडीसी सदस्यों को उनका अधिकार और पर्याप्त अवसर मिले इस दिशा में पहल की जायेगी, उनकी आवाज को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाया जायेगा। पूरा प्रयास होगा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की विकास प्रक्रिया में भूमिका कमजोर न होने पाये।
मुख्य वक्ता सांसद जगदम्बिका पाल ने पूर्वांचल महासम्मेलन में आयोजकों की सराहना करते हुये कहा कि यह अच्छा कदम है। इस सम्मेलन से जो आवाज जायेगी निश्चित रूप से  उसका प्रभाव व्यापक होगा। कहा कि बीडीसी सदस्यों की लोकतंत्र के निर्माण और सूजन में बड़ी भूमिका है। उन्हें पर्याप्त सम्मान मिले इस दिशा में हर स्तर पर वे भूमिका निभाने को तैयार है।  


कार्यक्रम में विधायक अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा प्रभारी अशोक सिंह, ब्लाक प्रमुख के.के. सिंह, अनिल दूबे, अभिषेक कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, योगेन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह आदि ने पूर्वांचल महासम्मेलन में बी.डी.सी. सदस्यों की भूमिका, योगदान और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा किया।
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के संरक्षक कृष्णचन्द्र सिंह ने कहा कि बीडीसी सदस्यों की मांगोें को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने अनेकों ज्ञापन दिये। अच्छा हो कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल करे। बीडीसी सदस्य लोकतंत्र में हाशिये पर आ गये हैं। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष राजन सैनी, संस्थापक विजय दादा, राजकुमार पाण्डेय आदि ने विन्दुवार बीडीसी सदस्यों की समस्याओं को रखा। सरकार से मांग किया कि उनकी न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिये जाय।
पूर्वांचल महासम्मेलन में पूर्व प्रमुंख बेचूं सिंह के साथ ही 18 जनपदों के बीडीसी सदस्यों, पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संघ जिलाध्यक्ष बच्चूलाल राना ने जमीनी मुद्दे उठाये। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ने लोकतंत्र में बीडीसी सदस्यों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सबेरे से ही अनेक जनपदों से बीडीसी सदस्य पहुंचे। 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment