24 C
en

मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह, 11 बजे तक 30% मतदान



मधुबन(मऊ):- मऊ के नगर पंचायत मधुबन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है। किसी बूथ से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान के लिये बड़ों संग युवाओं में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा जो पहली बार मतदाता बने हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मधुबन नगर पंचायत के विभिन्न बूथों पर सुबह के 11:00 बजे तक ओवरऑल 30% वोट पोल हो चूका है। इस नगर पंचायत के कई बूथों को पिंक बूथ के रूप में प्रस्तुत किया गया है जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट, पेयजल, सेल्फी पॉइंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मतदान को लेकर युवा उत्साहित 

नगर पंचायत मधुबन के विभिन्न बूथों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर निकल रहे युवा मतदाताओं के अनुसार पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हें काफी ख़ुशी मिल रही है। आपने किस मुद्दे पर वोट किया है इस सवाल के जवाब में युवाओं का कहना था कि शिक्षा एवं विकास हम सबके लिए एक प्रमुख मुद्दा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम सब ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

12 प्रत्याशी मैदान में

मधुबन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें 4 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं तो वहीं आठ प्रत्याशी निर्दल अपना किस्मत आजमा रहे।   यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, बसपा, सुभासपा एंव एक निर्दल प्रत्याशी के बीच में ही देखने को मिल रहा है। इन चारों प्रत्याशियों के बीच काफी कांटे का संघर्ष देखने को मिल रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त 

मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए मधुबन नगर पंचायत के सभी बूथों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं है वहीं प्रत्याशियों के एजेंट को भी मतदान स्थल से दूर ही बैठाया गया है। विभिन्न बूथों पर समय-समय पर बड़े अधिकारियों का चक्रमण जारी है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment