24 C
en

बिड़हर घाट पर नाव पलटने से दर्जन भर लोग डुबे, 3 लापता


 अंबेडकरनगर : दिनांक 07.06.2023 को कुछ लोग ग्राम-बिडहर खास में एक वैवाहिक कार्यक्रम में आये थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ  बड़े लोग व कुछ छोटे बच्चे नदी में सैर करने के उद्देश्य से नाव लेकर नदी में चले गये सैर के दौरान नाव के अचानक पलटने से नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। चीख-पुकार पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा 12 लोगों को बचा लिया गया है  गुलजार (आयु 14 वर्ष) पुत्री शहीद आलम नि० ग्राम नेवारी दुराजपुर तहसील आलापुर , नेदा (आयु 07 वर्ष) पुत्री नूर मोहम्मद नि० ग्राम रसूलपुर तहसील टाण्डा व सालिहा (आयु 13 वर्ष) पुत्री सलीम नि० ग्राम फूलपुर तहसील टाण्डा का कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर स्थानीय लोगों व गोताखोरों द्वारा राजस्व व पुलिस टीम की सहायता से खोजबीन की जा रही है, किन्तु अभी तक गुलजार, नेदा व सालिहा का कुछ पता नहीं चल पाया है मौके पर उपस्थित एस०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा खोजबीन जारी है।

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सदानंद गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उपस्थित नागरिकों व एसडीआरएफ की टीम से वार्ता वार्ड की।

उक्त घटना के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए प्रत्येक परिवार को आर्थिक सहायता धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/