बलिया: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण को लेकर किया गया जागरूक
जे एन सी यू में एन एस एस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण को लेकर किया गया जागरूक।
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और प्रभारी निदेशक शैक्षणिक डॉ अजय कुमार चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर द्वारा हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक का मुख्य उद्देश्य यह था कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए । पृथ्वी को बचाओ, हमारे पर्यावरण को बचाओ! यह समय की मांग है। हमें पृथ्वी को बचाने की जरूरत है और पर्यावरण को बचाने के लिए एकजुट हों! पौधों में निवेश करें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को जीवंत करें। पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। एन एस एस अधिकारी डॉ0 लाल विजय सिंह ने बताया कि पेड़ों की कटाई से एक दिन हम सभी को ऑक्सीजन, पानी, हवा आदि का संकट होगा। इस दौरान छात्रों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि पेड़ों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। अगर मानव जीवन को खुशहाल बनाना है तो पौधरोपण करना जरूरी है।
नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाले छात्र सचिन कुमार ,कंचन चौहान , राधा गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक डॉ अमित कुमार सिंह डॉ करुणेश दुबे डॉक्टर खुशबू दुबे, डॉ अजीत जायसवाल, सुश्री ट्विंकल वर्मा, डॉ आरएन सिंह,हर्ष त्रिपाठी,शैलेंद्र सिंह, डॉ शशि प्रकाश शुक्ला, डॉ विनय कुमार वर्मा गोपाल कुमार, एन एस एस से जुड़े छात्र छात्रायें आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment