बलिया: तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर लगी आग
बेरूवारबारी विकासखंड के ग्राम सभा मैरिटार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप वृहस्पतिवार की देर शाम बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर आग लग गई वही पेड़ के समीप घर बनाकर रह रहे लोगों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई जिस जगह पर बिजली गिरी ठीक बगल में ही महेश राम ढिंनटेलु पुत्र परशुराम राम ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोग घर के अंदर थे तभी अचानक और तेज गड़गड़ाहट के साथ अकाशीय बिजली पेड़ पर गिरा उसके बाद पेड़ में तुरंत आग लग गया गनीमत अच्छा रहा कि बिजली घर पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था बिजली गिरने के बाद हम लोग पूरी तरह से सहम गए थे।
Post a Comment