24 C
en

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल, जानलेवा सड़कों पर सफर कर रहे राहगीर

 ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल


जानलेवा सड़कों पर सफर कर रहे राहगीर







3 सालों से आ रही बाढ़ के चलते सड़कों पर हुए हजारों की संख्या में गड्ढे



सुजौली से नोकापुरवा, टिलवा, त्रिलोकीगोढ़ी की तरफ जाने वाले मार्ग का मामला




बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुजौली के कई गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बदहाल स्थिति में है सुजौली से टिलवा और सुजौली से नोकापुरवा की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ा है ग्रामीणों के मुताबिक यहां पर पिछले 3 वर्षों से लगातार आ रही बाढ़ के चलते सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा लगातार सड़कों का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चलाया जा रहा था लेकिन इन सड़कों का दातुन सड़क निर्माण कार्य हुआ नहीं सड़कों के गड्ढे भरे गए


वही सुजौली से टिलवा की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर त्रिलोकीगोढ़ी के पास बाढ़ के चलते एक पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क के बीचो-बीच दो बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं कई ग्रामीणों के गड्ढों में गिरकर चोट भी लग चुकी है


लेकिन क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य अब तक नहीं करवाया गया है


वही चफरिया चौराहा से चमन चौराहा तक जाने वाला सड़क मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर पड़ा हुआ है बीच में बडखड़िया मुख्य बाजार में खराब सड़कों के चलते भारी जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के समय  मुख्य बाजार की सड़कों पर भारी जलभराव हो जाता है


सड़कों पर जलभराव के चलते आम राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment