24 C
en

अवधेश कुमार श्रीवास्तव बने डारेक्टर


 



भानपुररानी (सिद्वार्थनगर) 23 जून , जिला सहकारी बैंक लिमिटेड डुमरियागंज के निदेशक पद पर अवधेश कुमार श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए है। उनके निर्वाचित होने पर समाज के विभिन्न

वर्ग के लोगो के द्वारा बधाई एंव शुभकामना दिया जा रहा है।
   आज यहां यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रो ने बताया है कि भानपुररानी गांव निवासी अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड डुमरियागंज सिद्वार्थनगर (अ) के

निदेशक के पद पर अपना नांमाकन दाखिल किया था निदेशक के पद पर और किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन नही किया गया जिससे निदेशक पद पर अवधेश कुमार श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र

देकर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे प्रबन्ध समिति द्वारा यूपीएसएस लखनऊ निदेशक के पद पर भी चयनित किया गया है।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वरिष्ठ नेता एंव समाज सेवक सच्चिदानन्द पाण्डेय,इरफान मलिक,सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ बब्लू,प्रधान रामदीन,सलमान मलिक,विनोद उपाध्याय,बाबू लाल गौतम,राजेश

कुमार चैधरी,राजेश कुमार पाण्डेय,दिलीप कुमार पाण्डेय,दीपचन्द्र अग्रहरि,राकेश तिवारी,तबरेज अहमद,महेन्द्र तिवारी,दिनेश पाण्डेय,राहुल पटेल,बजरंग श्रीवास्तव,राजेश कुमार दूबे,रमन श्रीवास्तव,दुर्गेश

कुमार श्रीवास्तव,अवध बिहारी सिंह सहित अन्य लोगो ने बधाई देते हुए अवधेश कुमार श्रीवास्तव के सुखमय जीवन की मगंल कामना किया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment