24 C
en

बलिया: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: जिलाधिकारी



बलिया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंच कर विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।  जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्त दान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से  किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सके। रक्तदाता, रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह को निर्देश दिए कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें। इस रक्त का कोई दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हीं लोगों को ही यह रक्त प्रदान किया जाए। जिलाधिकारी ने एनसीसी के छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/