24 C
en

जल्द शुरू होगी आजमगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान!

 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हवाई उड़ान भरने का सपना देखने वालों का सपना जल्द ही सच हो होने जा रहा है। आजमगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट नवंबर से उड़ान भर सकती है। इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल चुकी है। अब संचालन की तैयारी चल रही है। आजमगढ़ एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार का कार्य अंतिम दौर में है। प्रदेश के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत आजमगढ़ के मंदुरी में हवाईपट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है। लखनऊ की पहली फ्लाइट शुरू हुई तो और विमानन कंपनियां आगे आएंगी। हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। इसका सीधा फायदा आजमगढ़ सहित आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार बढ़ेगा। रोजगार की संभावना भी बढ़ जाएगी। दरअसल, आजमगढ़ एयरपोर्ट का संचालन वाराणसी एयरपोर्ट की देखरेख में होगा। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, नवंबर से विमान के संचालन की तैयारी है। यहां पर विमान के संचालन और यात्रियों सुविधाएं का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

फ्लाइट संचालन के लिए बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को डीजीसीए से अनुमति मिल गई है। पहले कम सीट वाली फ्लाइट चलाई जाएगी, फिर बड़ी फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment