SDM ज्योति मौर्या प्रकरणः तूझे पैर की जूती बनाकर रखूंगा, ज्योति मौर्या नहीं!
एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का प्रकरण का असर अब अन्य जिलो में भी देखने को मिलने लगा है। एसडीएम ज्योति मौर्या ने अपने पति के साथ बेवफाई क्या कि अन्य महिलाओ के पतियो ने अपनी पत्नियो की पढ़ाई पर रोक लगाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक ताजा मामला कन्नौज जिले में देखने को मिल रहा है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई पर रोक लगा दी। पीड़ित पत्नी अब पति के इस रूख के खिलाफ न्याय की गुहार लगाने को दर-दर भटकने पर मजबूर है। आईए जानते है क्या है मामला, कहां का है मामला और कौन है पीड़िता। दरहसाल यह महिला है यूपी के कन्नौज जिले के डालियालपुर की रहने वाली दीक्षा। दीक्षा की माने तो उसका विवाह विजय सिंह के साथ तीन माह पूर्व हुआ, पीड़िता ने बताया कि वह बीएड की तैयारी कर रही थी। इसी बीच एसडीएम ज्योति मौर्या का प्रकरण इस कदर उछला कि उसके पति ने पढ़ाई पर ही रोक लगा दी। उसका मोबाइल भी छीन लिया। उसके साथ मारपीट किया। इतना ही नहीं उसका पति विजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि तूझे पैर की जूती बनाकर रखंूगा, ज्योति मौर्या नहीं।
घटना से आहत पीड़िता दीक्षा अपनी मां के साथ यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची, लिखित शिकायती पत्र दिया और मांग किया कि उसकी पढ़ाई पर रोक न लगाया जाय। फिलहाल जो भी हो एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के मामले ने पूरे देश में भूचाल ला दिया है, अभी तो एक दीक्षा का मामला सामने आया है अभी देखना है कि कितनी दीक्षा के साथ इस तरह के हालात पैदा होते है।
Post a Comment