24 C
en

शहर के कई मुहल्लो में डीएम ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

 रिर्पाेट- शैलेन्द्र शर्मा




 आजमगढ़ शहर के कई मुहल्लो में डीएम ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश। बतादे कि  जिलाधिकारी श्विशाल भारद्वाज ने  नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सीताराम निषाद बस्ती, दलाल घाट मस्जिद, मोहल्ला रशाद नगर, ठंडी सड़क, चर्च चैराहा एवं ग्रामीण क्षत्रों के अन्तर्गत कोलबाजबहादुर ;ज्योति निकेतन स्कूल, अजमतगढ़ कोडर लछिरामपुर व भंवरनाथ का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मोहल्ला रशाद नगर में मदरसा जमतुर्रसाद के पास नाला पर अतिक्रमण व नाले की सफाई सही ढ़ंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि नाले पर किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटायें ओर नाले का पुनः जेसीबी लगाकर यथाशीघ्र साफ.सफाई करायें। बाढ़ खण्ड द्वारा नाले पर रगुलेटर लगाया गया था, जो बड़ा है, उसे बाढ़ खण्ड के द्वारा निर्धारित साइज के अनुसार लगवाने के लिए अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 को निर्देश दिये। 

अजमतपुर कोडर में निरीक्षण के दौरान बाईपास के किनारे कूड़े एवं अस्पतालों द्वारा गिराये गये मेडिकल वेस्ट पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कूड़े को यथाशीघ्र हटवायें। इसी के साथ ही लछिरामपुर में दो जगह कूड़े का अम्बार पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर तत्काल कूड़ा हटवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा भवंरनाथ चैराहे का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि भंवरनाथ मंदिर के साफ.सफाई की व्यवस्था हमेशा होती रहे, सीसीटीवी की मॉनिटरिंग बराबर कराते रहें एवं पुलिस बल के द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर साफ.सफाई कराते रहें एवं इसकी स्वयं मॉनिटरिंग भी करते रहें।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment