तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल। बतादे कि अम्बेडकर नगर जिले के सिकन्दरपुर कोइना सम्मनपुर गांव निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद आलेहसन अपने साथी 30 वर्षीय सत्या के साथ आजमगढ़ जिले के रानी की सराय किसी काम से आया था, काम निपटाने के बाद व रविवार की देर शाम दोनो आजमगढ़ की तरफ लौट रहे थे, कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास डिवाइडर क्रास करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान रविवार की देर रात मोहम्मद आलेहसन की मौत हो गई जबकि सत्या का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment