Azamgarh
श्रीनगर सियरहा गांव में मेढ़ बांधने के विवाद को लेकर पड़ोसियो ने मारपीट पांच लोगो को किया घायल
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव में मेढ़ बांधने के विवाद को लेकर पड़ोसियो ने मारपीट पांच लोगो को किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती। बतादे कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी रामराज का पड़ोसियेा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम को पड़ोसी रामराज के भूमि में जबरदस्ती मेढ़ बांध रहे थे, जिसका रामराज के परिवार के लोगो ने विरोध किया। इस बात से नाराज पड़ोसियो ने फावड़ा व लाठी-डण्डे से रामराज के परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में 60 वर्षीय भगवानी देवी, 45 वर्षीय सुरेन्द्र, 30 वर्षीय मिथिलेश, 16 वर्षीय विवेक और 13 वर्षीय अंकित घायल हो गये, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।
Via
Azamgarh
Post a Comment