बलिया: बाढ़ के लिए संवेदनशील गांव शिशोटार का डीएम ने किया निरीक्षण
बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार शाम को सिकंदरपुर तहसील के शिशोटार गांव के कटान वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे बाढ़ कटान देखने के लिए शिशोटार से लीलकर बाइक से सवारी की और वहां की स्थिति का जायजा लिया । गांव के लोगों ने उनसे वार्तालाप की और अपनी समस्याएं बताई । बात बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्हें किसी भी प्रकार से निराश नहीं किया जाएगा । बाढ़ से कोई भी जान माल की हानि न पहुंचे और आबादी को नुकसान ना हो इसके लिए मैं स्वयं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा हूं।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कटान वाले क्षेत्रों में सभी उप जिलाधिकारियों को सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है जिनकी भूमि कटान में नष्ट हो गई है। उसको शासन से मुआवजा दिया जाएगा । निरीक्षण में एसडीएम सिकंदरपुर औएसडीएम बेल्थरा रोड और अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद थे ।
Post a Comment