24 C
en

एक मात्र शिक्षा मित्र के सहारे 79 बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, दांव पर नौनिहालों का भविष्य

कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: विकास खण्ड कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय सुअरहा द्वितीय शिक्षा विभाग के लापरवाही का भेंट चढ गया है। वर्तमान समय में विद्यालय पर एक भी शिक्षक द्वारा शिक्षण कार्य नही किया जा रहा हैं। जिससे दर्जा 1 से 5 तक पंजीकृत 79 छात्र छात्राओं का पठन-पाठन ठप होने से नौनिहालों का भविष्य दांव पर लग गया है।


 प्राथमिक विद्यालय सुअरहा द्वितीय पर एक शिक्षामित्र सहित दो अध्यापकों की तैनाती है ट्रांसफर के समय सहायक अध्यापक अमित कुमार अन्यत्र विद्यालय पर ट्रांसफर हो गया और और दूसरी शिक्षिका कविता यादव का 6 माह के प्रसूता अवकाश पर हैं विद्यालय पर पंजीकृत एक से कक्षा 8 तक पंजीकृत 79 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का जिम्मा शिक्षामित्र उषा के कंधों पर है। शिक्षामित्र उषा देवी शिक्षण कार्य के साथ-साथ बीएलओ की जिम्मेदारियों के कारण बीएलओ का प्रशिक्षण ले रही हैं जिसके कारण विद्यालय पर शिक्षण कार्य के लिए एक भी शिक्षक मौजूद नहीं होने से विद्यालय के छात्र-छात्राएं समय से विद्यालय पहुंचकर धमाचौकड़ी मचाते हैं अगर किसी छात्र को कोई चोट या किसी तरह की कोई समस्या होती है इसका जिम्मेदार कौन होगा।


          खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ने बताया कि 2 शिक्षकों की तैनाती में एक शिक्षक का ट्रांसफर अंतर्जनपदीय हो गया एक शिक्षिका प्रसूति अवकाश पर हैं विद्यालय का पठन-पाठन की जिम्मेदारी शिक्षामित्र उषा देवी और आंगनबाड़ी के माध्यम से हो रहा है जल्द ही प्राथमिक विद्यालय सूअरहा पर शिक्षक की तैनाती की जाएगी।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment