24 C
en

एसडीएम सीओ सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बांटे गए निशुल्क हेलमेट


 रमेश दूबे संत कबीर नगर: जनपद के धनघटा चौराहे पर सोमवार देर शाम बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ,सीओ धनघटा बृजेश सिंह ,सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अखलाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा की मौजूदगी में निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया ।

    हेलमेट वितरित करने के साथ ही बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों से हेलमेट लगाकर चलने का वचन भी लिया गया। प्रशासन और सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रूल्स ऑफ दी रोड के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया । हेलमेट से होने वाले फायदों के बारे में भी पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनता को बताया गया। जानकारी के लिए बता दें सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष की निगरानी में जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सैकड़ों बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment