Ballia News: आपरेशन दृष्टि के मदद के तहत बलिया पुलिस को मिली सफलता
आपरेशन दृष्टि के मदद से थाना बांसडीह व SOG बलिया की संयुक्त टीम द्वारा चोरी कर भागने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ माल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद ।
मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द* द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बांसडीह रोड पुलिस व SOG टीम बलिया की संयुक्त टीम को आपरेशन दृष्टि के तहत थानाक्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांकः13.08.2023 को श्रीमती अनीता श्रीवास्तव पत्नी श्री रितेश कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम पिपरा कला थाना- नरही , बलिया द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 07/08/2023 को समय लग-भग 5.45 से 6.00 बजे शायं को मै बलिया से बांसडीह सामान की खरीदारी कर ई रिक्शा से जा रही थी कि रास्ते में साहोडीह के पास कुछ सामान लेने रिक्शे से उतर गयी बाद में देखा कि मेरा पर्स ई रिक्शा पर ही छूट गया मै पर्स लेने जा रही थी कि पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार बिना नम्बर की मोटर साइकल से आया पीछे से मेरा पर्श लेकर चला गया मै काफी शोर मचाई परन्तु भागने में सफल रहा मेरे पर्स में एक सोने की चेन वजन लग-भग 07 ग्राम आधार कार्ड पैन कार्ड तथा नगद 527 रु0 व एक गैस की पर्ची थी । वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/2023 धारा 379 भादवि का पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जाने लगी कि आपरेशन दृष्टि के तहत थानाक्षेत्र के मुख्य-मुख्य प्रतिष्ठानों व चौराहों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पहचान करने का प्रयास किया गया । सीसीटीवी के मदद से अभियुक्त द्वारा घटना कारित करने वाले बाइक व हुलिया की पहचान हुआ, जिससे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण व मुखबिर खास को अवगत कराते हुए थानाक्षेत्र व अन्य आस पास के थाना क्षेत्रों में आने जाने वाले लोगो पर निगरानी की जा रही थी कि आज दिनांक 14.08.2023 को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री राजकपूर सिहं मय हमराह व SOG प्रभारी श्री अजय यादव मय टीम द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त *1. पंकज कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी छाता थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया* को मुखबिर की सूचना पर नरायन पुर बघौता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक अदद हैण्ड पर्स,एक अदद आधार कार्ड,एक अदद पैनकार्ड,एक अदद भारत गैस की पर्ची,एक अदद पीली धातु की चेन लगभग 07 ग्राम व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर साइकिल को बरामद किया गया । अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. पंकज कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी छाता थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
*संबंधित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 166/2023 धारा 379 भादवि थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 167/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
*बरामदगी-*
1. 01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस
2. चोरी गये पर्स, पीली धातु की 07 ग्राम की चेन,आधार कार्ड, पैन कार्ड, गैस पर्ची
3. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की 01 अदद मो0साइकिल।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री राजकपूर सिंह थाना बांसडीह रोड बलिया ।
2. उ0नि0 श्री मुन्ना राम थाना बांसडीह रोड बलिया ।
3. हे0का0 कैलाश नाथ यादव थाना बांसडीह रोड बलिया ।
4.हे0का0 सन्दीप कुमार गुप्ता थाना बांसडीह रोड बलिया ।
5. SOG प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय SOG व सर्विलांस टीम बलिया ।
Post a Comment