Maharajganj
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
बृजमनगंज महाराजगंज
14 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा द्वारा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें कम अपोजिट विद्यालय बैलोही मैं सहायक अध्यापक सुनील पटेल एवं सतीश यादव शिक्षामित्र राम मिलन प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर में सत्यनारायण हलवाई एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में रोहणी द्विवेदी कौर कौर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय बिलोही में एमडीएम भी चखा गया जो मीनू के अनुरूप था वह भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई तथा रसोई को100,100 रुपये का प्रोत्साहन के रूप में दिया गया।
Via
Maharajganj
Post a Comment