24 C
en

Bahraich news : विधायक सदर ने डीएम व सीडीओ के साथ किया 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उदघाटन

 Bahraich news : विधायक सदर ने डीएम व सीडीओ के साथ किया 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उदघाटन





बहराइच केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने को लेकर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बहराइच के कलेक्ट्रेट में लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया।




प्रदर्शनी के उदघाटन के बाद सदर विधायक, डीएम व सीडीओ ने अन्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन से अपील की है कि 11 से 13 सितम्बर 2023 तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। विधायक सदर ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है।




जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए सौभाग्य का विषय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित सुन्दर और विस्तृत प्रदर्शनी लगायी गयी है। डीएम ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी केन्द्र व राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित कर रही है जिससे आमजन व शोधार्थियों को बहुत उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन सरकार द्वारा संचालित  योजनाओं के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त कर प्रदर्शनी का बेहतर ढंग से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शिक्षको, छात्र-छात्राओं व आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाएं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment