24 C
en

Lucknow news : अंबेडकर पार्क में हाथी के स्टैच्यू पर गिरी बिजली, 60 लाख की मूर्ति क्षतिग्रस्त

 Bahraich news : अंबेडकर पार्क में हाथी के स्टैच्यू पर गिरी बिजली, 60 लाख की मूर्ति क्षतिग्रस्त




लखनऊ



 राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क में रविवार रात भारी बारिश के दौरान पार्क में लगे एक हाथी की मूर्ति पर बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है। मूर्ति के दांत टूटकर बिखर गए हैं और उसमें भी पड़ गई है।


बता दें कि रविवार रात से राजधानी लखनऊ में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश हो रही है। इस दौरान लखनऊ के कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि कहीं से किसी जान माल के नुकसान की खबर सामने आई है। वहीं लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारी बारिश के दौरान पार्क में लगी हाथी की मूर्ति पर भी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है और मूर्ति में दरार पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर वाली हाथी की मूर्ति पर गिरी है। इस हाथी के स्टैच्यू की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment