24 C
en

Bahraich news: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 10 को आयेंगे बहराइच, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 Bahraich news: 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 10 को आयेंगे बहराइच, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल




बहराइच


प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 10 सितम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 10 सितम्बर को सुबह 11:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वह पूर्वान्ह 11:25 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी पटाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।


डिप्टी सीएम अपरान्ह 12:15 निरीक्षण भवन पहुंचकर जिले के विभागीय अधिकारियों ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 



दोपहर 1:10 बजे हरियाली रिसार्ट पहुंचकर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय महिला सम्मेलन तथा समाज के युवक एवं युवती वैवाहिक परचिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि दोपहर 2:45 बजे ग्राम चन्दनापुर सिकड़िया, पोस्ट खैरा बाजार स्थित दिनेश कुमार मौर्य के आवास पर जायेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment