24 C
en

Bahraich news : दबंगों ने पंचायत सहायक पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज

Bahraich news : दबंगों ने पंचायत सहायक पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज






 बहराइच में पंचायत सहायक पर दबंगों ने कुछ दिन पूर्व जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में पंचायत सहायक शामिल होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कर रहा था। तभी अचानक गांव दबंगो ने दिन दहाड़े कार्यक्रम में ही पंचायत सहायक को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। पंचायत सहायक कुछ समझ पाता तब तक दबंगों ने मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने किसी तरह दबंगो और पंचायत सहायक के बीच बीच बराव करा दिया।



जब पंचायत सहायक अपने घर जाने लगा। तभी दबंगों ने धारदार हथियार पंचायत सहायक पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें पंचायत सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना फखरपुर के क्षेत्र ग्राम पंचायत विराहिमडीहा के निवासी अनुज पुत्र कुन्नन लाल पंचायत सहायक गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के संचालन में अपना सहयोग प्रदान कर रहा था। तभी गांव के विपक्षी दबंगों ने पंचायत सहायक पर धारदार हथियार से हमला कर लहलुहान कर दिया। घायल पंचायत सहायक ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन सोमवार को दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे पंचायत सहायक के समर्थको ने  सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा है और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है उनका कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment