बहराइच
Bahraich News: बत्तख निकाल रहे किशोर की तालाब में डूबकर मौत
Bahraich News: बत्तख निकाल रहे किशोर की तालाब में डूबकर मौत
मिहींपुरवा (बहराइच)। कोतवाली मुर्तिहा निवासी एक किशोर मंगलवार दोपहर तालाब से अपनी बत्तखें निकाल रहा था। तभी वह गहरे पानी में चला गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।
कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम पंचायत भगड़िया निवासी सुभाष चौहान ने बत्तख पाल रखी है। मंगलवार दोपहर उसकी बत्तखें गांव के पास स्थित तालाब में चली गई थी। जिसे उसका बेटा अनोज (14) निकालने का प्रयास कर रहा था। तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
यह देखकर परिजन रोने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीणों ने किशोर को बाहर निकाला और सीएचसी मिहींपुरवा लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अमितेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Via
बहराइच


Post a Comment